पंजाब पुलिस के 14 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर राजस्थान में FIR,बूंदी के युवक के अपहरण और NDPS केस में फंसाने का मामला दर्ज

हरनूर सिंह 7 मार्च को कोटा एक शादी में आया था जो फिर घर नहीं लौटा. जिस पर उन्होंने तालेड़ा थाने में हरनूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद 8 तारीख को उनके मोबाइल पर एक ऐप के जरिए फोन आया.

Kota: राजस्थान के कोटा के कुन्हाड़ी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. पंजाब पुलिस के 14 अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद  FIR दर्ज की गई है. कोटा एसीजेएम कोर्ट फर्स्ट के निर्देश पर ये FIR दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक बूंदी निवासी निर्मल सिंह ने एसीजेएम फर्स्ट कोर्ट में इस्तगासा पेश किया था और बताया था कि उसका बेटा हरनूर सिंह 7 मार्च को कोटा एक शादी में आया था जो फिर घर नहीं लौटा. जिस पर उन्होंने तालेड़ा थाने में हरनूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.  जिसके बाद 8 तारीख को उनके मोबाइल पर एक ऐप के जरिए फोन आया.

फोन से हरनूर ने अपने पिता निर्मल सिंह से कहा कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और फिरौती की मांग रहे हैं और उसके बाद फोन बंद कर दिया. जिसके बाद निर्मल सिंह अपने परिजनों के साथ कोटा कुन्हाड़ी स्थित होटल में पहुंचे. जहां से उन्हें फोन
किया गया था. तब तक पंजाब पुलिस के अधिकारी उसे वहां से लेकर रवाना हो चुके थे. वही होटल के सीसीटीवी में अपहरण की पूरी कहानी कैद हो गई.

वही 9 मार्च को निर्मल सिंह के मोबाइल पर पंजाब से फोन आया कि उनके बेटे हरनूर को पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 10 किलो अफीम बरामद हुई है. जिस पर पंजाब कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. पीड़ित निर्मल सिंह
ने कोटा से और पंजाब तक के सभी सीसीटीवी टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज निकाले. जिससे पता चला कि पंजाब पुलिस के नंबर की एक इनोवा गाड़ी के जरिए कुछ लोग हरनूर को पंजाब लेकर गए हैं.

पुलिस जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि पंजाब पुलिस आकर हरनूर को अवैध रूप से गिरफ्तार कर पंजाब ले गई है. जिस पर निर्मल सिंह ने एसीजेएम कोटा कोर्ट में इस्तगासा पेश किया था कि उनके बेटे को पंजाब पुलिस के अधिकारी अवैध रूप से अपहरण कर
एनडीपीएस के झूठे केस में गिरफ्तार कर ले गए हैं. जबकि हरनूर सिंह अभी पढ़ाई करता है उसका इन सबसे कोई लेना देना नही है.

Comments are closed.