परिवहन विभाग की बैकलॉग फाइलों में बड़ा फर्जीवाड़ा: खेतड़ी DTO समेत 3 अधिकारी सस्पेंड, झुंझुनूं में भी भारी अनियमितताएं उजागर…
पुराने वाहन नंबरों के गलत आवंटन से सरकार को करोड़ों का नुकसान, सभी RTO कार्यालयों में दोबारा जांच शुरू
राजस्थान के झुंझुनूं और खेतड़ी परिवहन कार्यालयों में पुराने वाहन नंबरों की बैकलॉग फाइलों की जांच में बड़े स्तर पर अनियमितताएं सामने आई हैं। जांच में 200 से अधिक संदिग्ध फाइलें पाई गईं जिनमें गलत तरीके से नंबरों का आवंटन किया गया। इन गड़बड़ियों के चलते सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। मामला उजागर होते ही परिवहन विभाग ने झुंझुनूं के परिवहन निरीक्षक सुमित कुमार, खेतड़ी के कार्यवाहक DTO रमेश यादव और सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
घोटाले की गंभीरता को देखते हुए सभी 14 आरटीओ कार्यालयों में पुराने नंबरों की बैकलॉग फाइलों की दोबारा जांच शुरू कर दी गई है। विभाग ने सीकर, पाली, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है। जांच में फर्जी हस्ताक्षर, अवैध नंबर बिक्री और लंबे समय से चल रही अनियमितताओं के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। अन्य अधिकारियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है और आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Comments are closed.