पिपराली सहकारी समिति में सहकारिता आंदोलन व साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…
सहकारिता के इतिहास, आधुनिक महत्व और डिजिटल युग की सुरक्षा पर विशेषज्ञों ने रखे विचार
सीकर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को पिपराली ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के मुख्यालय पर ‘सफलता की कहानी’ विषयक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सहकारिता आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका और वर्तमान प्रासंगिकता पर गहन चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की अधिशासी अधिकारी डॉ. ज्योति ने की। उन्होंने सहकारी संस्थाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया। शिक्षाविद् डॉ. रामलाल साई ने सहकारिता की वैदिक काल से आज तक की यात्रा पर प्रकाश डाला।
समिति अध्यक्ष जगनाराम ने समिति की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 से 2024 तक सदस्यों को नियमित लाभ वितरण किया गया और गत वर्ष 6.39 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरित किया गया, जिसकी पूर्ण वसूली भी की गई।
बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार बोरख ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया, जबकि सहकारिता निरीक्षक भावना जोशी ने सहकारिता आंदोलन की व्यापकता और सामाजिक योगदान पर चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन रामलाल सिंह आर्य ने किया। इस दौरान समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, संचालक मंडल सदस्य, ग्राम सरपंच संतोष कुमार मूंड सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।
Comments are closed.