पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, सुरभी और खुशबू ने जीते स्वर्ण पदक…
400 मीटर हर्डल में सुरभी और 400 मीटर दौड़ में खुशबू रहीं प्रथम, विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
झुंझुनूं | पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम हवाई सिंह और विशिष्ट अतिथि डीवी शास्त्री ने विभिन्न इवेंट्स में विजयी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को और भी खास बना दिया।
विद्यालय के प्राचार्य ओमाराम चौधरी ने जानकारी दी कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जयपुर संभाग के 31 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शनिवार को हुए फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
400 मीटर हर्डल रेस में सुरभी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नेहा यादव ने दूसरा और आरती रणवा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में खुशबू प्रथम, दृष्टि द्वितीय और प्रियंका तृतीय स्थान पर रहीं।
डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) प्रतियोगिता में मुदिता खंगारोत ने स्वर्ण पदक जीता, श्रेया मीना ने रजत और कशिश डाबी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं भाला फेंक स्पर्धा में अंजिता ने पहला स्थान, हिमशिखा ने दूसरा और हिमांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह के दौरान सेलेक्शन कमेटी के प्रभुराम गरासिया, निशा चौधरी, खेल शिक्षक प्रमोद पूनिया, तरुण जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों के उत्साह और जोश ने आयोजन को यादगार बना दिया।
Comments are closed.