पुजारी सेवक महासंघ ने उठाई आवाज: जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सीकर में पुजारी सेवक महासंघ ने पुजारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सीकर में पुजारी सेवक महासंघ ने पुजारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुजारियों की आर्थिक और सामाजिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने पुजारियों के प्रतिनिधिमंडल से सम्मानपूर्वक वार्ता करते हुए तुरंत सभी तहसीलदारों को दूरभाष पर निर्देश दिए कि पुजारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष शंकर लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत महावीर प्रसाद, प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मी नारायण, तहसील अध्यक्ष लड्डू गोपाल महाराज, पवन महाराज, विप्र सेना के राष्ट्रीय मंत्री महेश शर्मा, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा सहित कई पुजारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में पुजारियों को सम्मान और सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने की मांग रखी।
Comments are closed.