पुलिस कस्टडी मौत मामले में SHO और दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड, मांगो को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

चूरू जिले की तारानगर तहसील के भालेरी थाने में पुलिस कस्टडी मौत मामले में भालेरी SHO केदारमल मीणा और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है.

चूरू जिले की तारानगर तहसील के भालेरी थाने में पुलिस कस्टडी मौत मामले में भालेरी एसएचओ केदारमल मीणा सहित पुलिस कांस्टेबल सत्यवीर और भैरव सिंह को सस्पेंड किया गया है.

तहसील के भालेरी पुलिस कस्टडी में दहेज के मामले में चलती बस से कूदे आरोपी के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया. मृतक प्रमोद के ससुराल पक्ष के गांव बुचावास के लोगों ने दहेज प्रताड़ना का भालेरी थाने में मामला दर्ज करवा रखा था. जहां शनिवार रात को मृतक के परिजन और अन्य लोग दो दर्जन के करीब गाड़ी लेकर ग्रामीण मोर्चरी रूम के पास धरने पर बैठ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश और एसपी दिगंत आनंद भी शनिवार रात्रि तारानगर पहुंचे.

भालेरी पुलिस ने मृतक प्रमोद निवासी ढांढण को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था, जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश करने के लिए तारानगर ला रहे थे कि बीच में गांव बुचावास के पास प्रमोद बस से कूद गया, जिसके बाद उसे तारानगर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए भालेरी थाना अधिकारी केदारमल मीणा सहित पुलिस कांस्टेबल सत्यवीर पूनिया और भैरव सिंह को निलंबित कर दिया गया. मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने, मामले की न्यायिक जांच और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग पर पुलिस और परिजनों में सहमति बन पाई, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया.

तारानगर पुलिस थाना, तारानगर अस्पताल, नया बस स्टैंड, मोर्चरी आदि जगह पुलिस जाब्ते सहित बड़ी संख्या में रात को ग्रामीण मौजूद रहे. मृतक का पोस्टमार्टम चूरू में होगा.

Comments are closed.