पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित, स्टेटस लगाकर 5 मिनट के बाद मूर्ति तोड़ने की धमकी

काजड़ा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को एक युवक द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया है. युवक ने प्रतिमा खंडित करने से पहले वॉट्सप स्टेटस में कहा कि 5 मिनट में स्टैच्यू टूटेगी.

झुंझुनूं के काजड़ा गांव में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को एक युवक द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया है.  युवक की ओर से प्रतिमा खंडित करने से पहले स्टेट्स भी लगाया गया. व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर 5 मिनट के बाद प्रतिमा तोड़ने की धमकी दी. 

काजड़ा गांव में प्रतिमा का निर्माण पूर्व कैबिनेट मंत्री पद्मश्री स्व. शीशराम ओला ने 1990 में कराया था.  काजड़ा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह तंवर ने बताया की देर रात लगभग 10 बजे के आसपास कुछ असमाजिक तत्वों की ओर से गांव में लगी पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा के साथ छेडछाड कर खंडित कर दी गई. 

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही मुकेश गुर्जर ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर 5 मिनट के बाद मूर्ति तोड़ने की धमकी दी. कहा कि कोई रोक सके तो रोक लें.

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. ग्रामीणों की ओर से पिलानी थाने में शिकायत दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा काजड़ा गांव के बीचो बीच स्थित गांधी पार्क में लगी हुई थी. जिससे देर रात खंडित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी. सरपंच ने मौके पर घटना की सूचना पिलानी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों में इसको लेकर भारी आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं कि गई तो आंदोलन किया जाएगा.

Comments are closed.