प्रतिभा सम्मान समारोह: प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने पर 680 प्रतिभाओं का सम्मान

पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने उत्तर प्रदेश के 680 प्रतिभाओं को आगरा शहर में आयोजित सम्मान समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान पीसीपी एवं प्रिंस एजुहब ने उत्तर प्रदेश के आगरा, झांसी, उरई, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, फिरोजाबाद, मेरठ एवं मुजफ्फरनगर जिलों की 680 प्रतिभाओं को आगरा शहर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया. कार्यक्रम में डा. चेतन सिंह डागुर, मान सिंह रावत, रविपाल सोलंकी, एन एम शर्मा आदि बतौर अतिथि शरीक हुए.

प्रिंस ओलम्पियाड-2022 में उत्कृष्ट रैंक हासिल करने वाली कक्षा 5वीं से 12वीं तक की प्रतिभाओं को अवार्ड किट के रूप में दीवार घड़ी, अम्ब्रेला, कैलेण्डर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक कक्षा के टॉप-10 विद्यार्थियों को कक्षा एवं रैंक अनुसार 5100, 3100, 2100, 1100 एवं 500 रू. के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभाएँ अब शिक्षा नगरी सीकर की ओर रुख कर रही है. एक ही कैम्पस में स्कूल, कोचिंग, हॉस्टल, स्पोर्ट्स, मैस, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज आदि के कारण प्रिंस अभिभावकों की पहली पसंद बन गया है. कार्यक्रम में प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रबंध निदेशक ओंकार मूंड एवं प्रिंस डिफेंस एकेडमी के एकेडमिक हेड राघवेन्द्र सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं कॅरियर मार्गदर्शन दिया. 

Comments are closed.