प्रस्तावित पेट्रोल पंप का विरोध तेज, लोगों ने लगाए पीपल के पौधे…

प्रदर्शनकारियों ने पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प, आज स्मृति वन में होगी सभा

शिवसिंहपुरा जेल परिसर में प्रस्तावित पेट्रोल पंप के निर्माण का विरोध रविवार को भी जारी रहा। स्थानीय लोगों ने जयपुर स्थित मानव सिटी प्रांगण में प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप पीपल के पौधे लगाकर संकल्प लिया कि वे इस स्थान पर पेट्रोल पंप नहीं बनने देंगे।

डॉ. अभिलाषा रणवां ने बताया कि यह स्थान पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील है, जहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे पहले से मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि पेट्रोल पंप को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। आंदोलन को और व्यापक रूप देने के लिए सोमवार को सुबह छह बजे स्मृति वन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सभा का आयोजन किया जाएगा।

प्रदर्शन में पूजा चौधरी, सुलोचना जांगिड़, मंजू कुमावत, समिता कटारिया सहित कई स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

Comments are closed.