प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 363 छात्र एयरफोर्स भर्ती परीक्षा में सफल…

एक्स और वाई ग्रुप में बेटियों सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने दिलाई सीकर को गौरव

सीकर की पालवास रोड स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी ने इंडियन एयरफोर्स की लिखित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 363 विद्यार्थियों का चयन करवाया है। इनमें 190 एक्स ग्रुप और 173 वाई ग्रुप में चयनित हुए हैं। खास बात यह रही कि चयनितों में 42 बेटियां भी शामिल हैं। एकेडमी निदेशक जोगेंद्र सुंडा ने इसे छात्रों की निरंतर मेहनत और मजबूत अकादमिक वातावरण का परिणाम बताया।

संस्थान द्वारा संचालित ‘द शौर्य टेस्ट सीरीज’ ने छात्रों की तैयारी में निर्णायक भूमिका निभाई। चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप डिस्कशन, साइकोलॉजिकल टेस्ट और फिजिकल ट्रेनिंग की विशेष कक्षाएं 12 मई से शुरू होंगी। इस सफलता पर एमडी राजेश ढिल्लन, कैप्टन रामकरण चौधरी, प्रदीप जांगड़ा और राधेश्याम यादव ने सभी छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।

Comments are closed.