स्टूडेंट काउंसिल में पूजा स्कूल कैप्टन एवं दिव्यांशी वाइस कैप्टन मनोनीत की गई। साथ ही प्रताप सदन से खुशबू व अंशू, अशोका सदन से नितिन व पूनम, शिवाजी सदन से आंचल व भव्य, सांगा सदन से हंसिका व ईशिता क्रमशः हाउस कैप्टन व हाउस वाइस कैप्टन के रूप में चुने गये।
समारोह में प्रिंस एजुहब मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढ़िल्लन, प्रबंध निदेशक मनोज ढ़ाका, प्रिंसिपल संजय वर्मा एवं प्रोमिला यादव ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई एवं रिब्बन, बैज व फ्लैग देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में राजेश ढिल्लन ने कहा कि स्टूडेंट काउंसिल के माध्यम से विद्यार्थियों में लीडरशिप, टीम स्पिरिट व ऑर्गेनाइजिंग स्किल्स जैसी क्षमताओं का विकास होता है।
Next Post
Comments are closed.