प्रिंस स्कूल में फन फिएस्टा एक्टिविटीज का आयोजन…
जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने मिकी माउस, ट्रैम्पोलिन, हॉर्स राइडिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज में लिया रोमांचक हिस्सा
पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में जूनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए फन फिएस्टा एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। नौनिहालों ने मिकी माउस, बंजी जम्पिंग, ट्रैम्पोलिन, बुल रन, हर्डल बाउंस, बॉल फाइटिंग सहित अन्य रोमांचक एक्टिविटीज का आनंद लिया। हॉर्स राइडिंग व स्विमिंग पूल में मस्ती से बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस तरह के इवेंट्स स्टूडेंट्स में फिजिकल व मेंटल फिटनेस, कोऑर्डिनेशन एवं फ्रेंडली बिहेवियर को विकसित करने में कारगर साबित होते हैं जो उनकी स्ट्रेस फ्री लाइफ के लिए आवश्यक है। इस दौरान प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल, सीमा राजपुरोहित सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
Comments are closed.