प्रिंस स्कूल में मदर्स डे पर सांस्कृतिक रंग, बच्चों ने मां को समर्पित किया मंच…
गीत, नृत्य, कविता और चार्ट प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने मां के प्रति जताया स्नेह
सीकर के पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में मदर्स डे बड़े ही भावनात्मक और सांस्कृतिक अंदाज़ में मनाया गया। विद्यार्थियों ने “मेरी मां के बराबर कोई नहीं”, “तू कितनी अच्छी है” जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा कविता पाठ और नाटकों के ज़रिए भी मां के प्रति आदर और प्रेम को मंच पर जीवंत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 80 छात्रों को मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एमआर अग्रवाल और शिक्षिका सीमा राजपुरोहित द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। राजेश ढिल्लन ने अपने संदेश में कहा कि मां ही बच्चे की पहली शिक्षिका होती है, जो उसे आत्मविश्वास, प्रेम और मूल्य सिखाती है। कार्यक्रम का संचालन छात्रा खातुन निर्बाण और तन्वी शर्मा ने किया।
Comments are closed.