प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन…
नीमकाथाना जिले के निरस्तीकरण से फॉर्म हुए अप्रभावी, 100 से अधिक छात्राएं रह गईं लाभ से वंचित
झुंझुनूं में सोमवार को कृषि विषय की छात्राओं ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह लांबा को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने मांग की कि उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ मिले, जो नीमकाथाना जिले की प्रशासनिक उलझनों के कारण नहीं मिल सका। ज्ञापन देने वालों में मनीषा, पूजा, खुशी, सोनू, तनिषा, मीलत, नशीमा और वासिका शामिल थीं।
छात्राओं ने बताया कि जब नीमकाथाना को अस्थायी रूप से जिला घोषित किया गया था, तो खेतड़ी व उदयपुरवाटी के कई क्षेत्र उसमें शामिल हो गए थे। उसी दौरान छात्राओं ने वहीं से आवेदन किया, परंतु बाद में सरकार द्वारा जिले की अधिसूचना रद्द कर दी गई। अब उनके आवेदन झुंझुनूं में स्थानांतरित नहीं हुए, जिससे 100 से अधिक छात्राएं अनुदान से वंचित रह गईं।
Comments are closed.