कृषि महाविद्यालय ने बी.एस.सी. कृषि प्रथम वर्ष के विर्धाथियों का स्वागत के रूप में ऑरियन्टेशन प्रोग्राम मनाया गया. कार्यक्रम में फतेहपुर-शेखावाटी के विकास अधिकारी. सुनिल ढ़ाका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें. कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, से डॉ. आई.एम.खान, छात्र कल्याण निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय प्रोफेसर एस.आर. ढाका ने मेहमानों एवं विर्धाथियों को तहे दिल से स्वागत किया एवं महाविद्यालय के विकास कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय के विधार्थीयो ने निरन्तर प्रगति कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. साथ ही साथ अधिष्ठाता ने शैक्षणिक कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली एवं लग्न काफी सराहनीय है.
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. आई.एम. खान ने बताया कि विर्धाथियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत होना चाहिए एवं उन्होने छात्रों के चहुंमुखी विकास पर जोर देने के लिए प्रेरित किया एवं कृषि महाविद्यालय के विकास कार्यो को प्रशंसाजनक बताया. इस मौके पर सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अतहरउद्वीन ने महाविद्यालय के सभी नवआगन्तुक विर्धाथियों का स्वागत किया एवं किसी भी प्रकार कि समस्या न होने देने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के डॉ. मुश्सर अहमद खान, डॉ. सुभिता कुमावत, डॉ. हनुमान सिंह जाटव, डॉ. कैलाश चन्द्र, डॉ. चम्पालाल, डॉ. मुजाहिद खान, डॉ. धर्मेन्द्र त्रिपाठी एवं डॉ. सुभाष महला ने विर्धाथियों से संबधित सभी नियमों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान गैर शैक्षणिक कर्मचारी दामोदर धाबाई, तनुज गुप्ता, सज्जन सिंह, आसीफ खान, मुकनाराम, कल्याण सिंह, रामकुमारी एवं मुस्ताक अहमद आदि स्टॉफ सदस्य एवं समस्त विधार्थी उपस्थित रहे.
Comments are closed.