फिर लौटेगी गर्मी की मार: तापमान में 3 डिग्री तक उछाल, मौसम रहेगा सूखा…
सीकर समेत प्रदेश में 27 अप्रैल तक बारिश की कोई संभावना नहीं, हीटवेव का दौर फिर शुरू
सीकर में बीते कुछ दिनों से मौसम थोड़ा राहतभरा रहा, लेकिन अब गर्मी फिर से तेवर दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश में दोबारा लू का असर देखने को मिलेगा। आगामी कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.5 और अधिकतम 39.2 डिग्री रहा था। हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, पर धूप की चुभन बनी रही।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 27 अप्रैल तक प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक ऊपर रह सकते हैं।
जयपुर मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि बुधवार से कई जिलों में गर्म हवाएं फिर से चलनी शुरू हो जाएंगी। हालांकि फिलहाल सीकर के लिए कोई विशेष चेतावनी नहीं जारी की गई है, लेकिन 24 अप्रैल से यहां भी हीटवेव के आसार जताए गए हैं।
Comments are closed.