फोन के बैक कवर को साफ करने आसान तरीके, जाने घरेलू उपाय

अगर आपके मोबाइल का बैक कवर गंदा होकर पीला हो गया तो आप इन घरेलू उपायो की मदद से मोबाइल कवर को दौबारा नए कवर की तरह चमका सकते है।

आजकल लोग अपने मोबाइल फोन का बहुत ख्याल रखते हैं. इसके साथ ही फोन अच्छा दिखे तो मोबाइल का कवर भी खरीदते हैं. कुछ दिन बाद फोन का कवर पीला, गंदा दिखने लगता है और चमक भी चली जाती है, जिसके कारण मोबाइल कवर खराब सा दिखने लग जाता है.

आइए हम जानते है कि किस तरह फोन कवर साफ करके पहले जैसा बनाया जा सकता है. ऐसे में कवर अगर फोन पर चढ़ा रहे तो उससे फोन का लुक भी खराब होता है. ऐसे में आपके ये लिए जानना जरूरी है कि फोन के कवर को कैसे साफ कर सकते हैं.

अगर मोबाइल कवर का ऑक्सीकरण हो चुका है तो इन उपायों से मोबाइल के बैक कवर का पीलापन नहीं जाएगा. इसके लिए एक केमिकल की जरूरत होगी जो मोबाइल के बैक कवर से भी महंगा है. ऐसे में अधिकतर लोग नया कवर भी खरीदना पसंद करेंगे.

मोबाइल का बैक कवर टूथपेस्ट की मदद से भी साफ किया जा सकता है. ऐसा करके आपका मोबाइल कवर चमकने लगेगा. मोबाइल का बैक कवर साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में साफ पानी लें और अपने मोबाइल कवर को उसमें डाल दें. इसके बाद मोबाइल के कवर पर टूथपेस्ट लगाएं. अब टूथब्रश की मदद से मोबाइल के बैक कवर को साफ करें. जब तक पीले दाग मिट नहीं जाएं तब तक कवर को साफ करते रहें.

फोन का बैक कवर गंदा हो गया है तो आप आसानी से उसको साफ करके नए जैसा दोबारा बना सकते हैं. मोबाइल का कवर साफ करने के लिए आपको दांत साफ करने वाले ब्रश और डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी. मोबाइल का कवर साफ करने के लिए सबसे पहले मोबाइल कवर को किसी बर्तन में पानी रखकर भिगोएं. इसके बाद उस पानी के बर्तन में थोड़ा डिटर्जेंट घोल दें. फिर दांत साफ करने वाले ब्रश से मोबाइल के बैक कवर को साफ करें. मोबाइल कवर को साफ करने के बाद उसको 15 मिनट के लिए उसी पानी छोड़ दें. अब इसी प्रोसेस को दोहराना है. बार-बार रगड़ने से आपके मोबाइल का कवर साफ हो जाएगा.

तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल कवर को थोड़ा बहुत साफ कर सकते हैं और अगर आप ऊपर दिए गए फैक्टर को कम से कम करें जैसे कवर को ज्यादा देर धूप में ना रखें या फिर अपने गंदे हाथों से मोबाइल के कवर को ना छुए तो आप अपने ट्रांसपेरेंट कवर को अधिक समय तक ट्रांसपेरेंट रख सकते हैं.

Comments are closed.