बच्चों को सिखाया सुरक्षित स्पर्श का मतलब, स्पर्श टीम ने दिया जागरूकता संदेश…
श्री कल्याण स्कूल में गुड-बैड टच और डिजिटल सेफ्टी पर हुआ विशेष सत्र
सीकर के श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नवीन जैन की प्रेरणा से ‘स्पर्श सुरक्षित बचपन’ अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वॉलिंटियर्स सुरेश चौधरी और सुनीता रेवाड़ ने विद्यार्थियों को अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान करना सिखाया, जिससे वे स्वयं की सुरक्षा को लेकर सजग रह सकें।
इस दौरान राकेश लाटा ने बच्चों को मोबाइल के सुरक्षित इस्तेमाल और इंटरनेट पर धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्कता और ऑनलाइन दोस्ती में सावधानी बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में टीम ने स्कूल परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य विवेक जांगिड़ समेत कई शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Comments are closed.