बांसा ग्राम पंचायत में भारत जोड़ो ग्राम यात्रा का आज होगा समापन, 6 दिन में 115 किलोमीटर की पदयात्रा

चौमूं में राजीव गांधी संगठन की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो ग्राम यात्रा का आज 7वें और आखिरी दिन बांसा ग्राम पंचायत में जनसभा के साथ इस यात्रा का समापन किया जाएगा. यात्रा में लोग नंगे पांव शामिल हुए

जयपुर के चौंमूं में राजीव गांधी संगठन की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो ग्राम यात्रा के 6 दिन पूरे हो चुके हैं. आज 7वें और आखिरी दिन बांसा ग्राम पंचायत में जनसभा के साथ इस यात्रा का समापन किया जाएगा. भारत जोड़ो ग्राम यात्रा का संयोजन कर रहे प्रोफेसर सी. बी. यादव ने बताया कि रविवार को पदयात्रा कागल्या वाले हनुमान जी से शुरू हुई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने नंगे पांव पैदल चलकर पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया.

पदयात्रा में जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो सरीखे नारों की गूंज से लोगों को एकता का संदेश दिया गया. यह यात्रा दोपहर में मोरीजा, जाटावाली, सामोद और महार होते हुए बांसा पहुंचेगी. पूरे दिन जगह-जगह यात्रा का लोगों के द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है एवं ग्राम चौपालों का भी आयोजन होगा.

शाम को बांसा में इस यात्रा का समापन कार्यक्रम रखा गया है, जहां प्रदेश के बड़े नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भारत जोड़ो पदयात्रियों का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 6 दिनों में इस यात्रा में 35 ग्राम पंचायत और 115 किलोमीटर की पदयात्रा की जा चुकी है. इस यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है.

यात्रा में रात्रि चौपाल के दौरान भारत के संघर्ष की कहानी को रेखांकित करते हुए लोगों को वर्तमान की मूल समस्याओं के साथ लोगों के बीच नफरत एवं डर के वातावरण को किस तरह से डिजाइन किया गया है, इस पर प्रकाश डाला गया. राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जयपुर के जिला अध्यक्ष मोहन डागर वह पीसीसी प्रशिक्षक प्रभारी जसवंत गुर्जर ने बताया कि आने वाले दिनों में यह पदयात्रा चौमूं के अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी निकाली जाएगी. 

Comments are closed.