बीकानेर एक्सीडेंट में मृत सैन समाज के परिजनों को मुआवजे की मांग, सीकर में सौंपा गया ज्ञापन…

19 मार्च को देशनोक पुलिया हादसे में गई थी 6 परिवारों के मुखियाओं की जान, अब तक नहीं मिली सरकारी सहायता

19 मार्च 2025 को बीकानेर जिले के देशनोक स्थित पुलिया पर हुए भीषण सड़क हादसे में सैन समाज के छह परिवारों के मुखियाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के समय जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों को आश्वासन दिया था कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी। लेकिन आज तक पीड़ित परिवारों को कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई, जिससे समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

इसी संदर्भ में आज सैन समाज सेवा समिति सीकर की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रतन कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि मृतकों के परिजनों को शीघ्र ही पचास-पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर बिल्खीवाल और संरक्षक महावीर प्रसाद खुरदरा के साथ बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे। प्रमुख रूप से सत्यनारायण सिद्धमुखिया, द्वारका प्रसाद सैन, सतीश सैन, प्यारे लाल सैन, अशोक कुमार सैन, बनवारीलाल खुरदरा, नंदलाल खुरदरा, महेन्द्र बसीर, राकेश खुरदरा, अजित गहलोत, प्रदीप खुरदरा, सुरेश पणिहार, मनीष सिद्धमुखिया, दीपक मावतवाल, अमित हर्षवाल, संतोष भणभेरु, किशोर खुरदरा, हितेश सैन, शंकरलाल खुरदरा, दिनेश सैन झीगर, दिनेश खूड़, झाबर मल भाटी, संतोष खुरदरा आदि शामिल थे।

Comments are closed.