बीकानेर को मिलेगा 40 करोड़ की लागत से बना कबीर वाटिका पार्क…

100 बीघा जमीन पर बनेगा हरियाली, जल निकाय और मनोरंजन सुविधाओं से युक्त पिकनिक स्पॉट; भूमाफियाओं से जमीन मुक्त कराकर शुरू हुई प्रक्रिया

बीकानेर के रिडमलसर क्षेत्र में 100 बीघा जमीन पर 40 करोड़ रुपए की लागत से कबीर वाटिका पार्क विकसित किया जाएगा, जो आमजन के लिए एक भव्य पिकनिक स्पॉट होगा। इसमें वाटर बॉडी, हरियाली, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग मनोरंजन क्षेत्र, फूड जोन, एम्फीथिएटर, ओपन जिम, और बॉटनिकल गार्डन जैसी सुविधाएं होंगी। पार्क की थीम जयपुर के सिटी पार्क और कोटा के ऑक्सीजन पार्क की तर्ज पर तैयार की जा रही है। बीडीए ने इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और 50 दिन में रिपोर्ट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह पार्क पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पार्क होगा और स्थानीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया जाएगा।

बीकानेर शहर में दशकों से पिकनिक स्पॉट की कमी रही है। पूर्व में हुसंगसर, बीछवाल बायोलॉजिकल पार्क, और लिलिपौंड जैसी योजनाएं मेंटनेंस और सुरक्षा के अभाव में असफल रही हैं। कबीर वाटिका पार्क के लिए चुनी गई जमीन पहले भूमाफियाओं के कब्जे में थी, जिसे बीडीए और स्थानीय प्रशासन ने मुक्त करवाया। प्रशासन अब इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा कर जनता को एक आधुनिक और सुसज्जित सार्वजनिक स्थल देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह पार्क बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान को भी उजागर करेगा।

Comments are closed.