बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, अंबेडकर जयंती पर विशेष कार्यक्रमों की घोषणा

कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया- मंत्री, नागर

सीकर के भाजपा ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागर ने कहा- मंत्री ने कहा- पार्टी के स्थापना दिवस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाएगी। अंबेडकर ने देश को संविधान दिया। लेकिन कांग्रेस ने अंबेडकर जी को चुनाव हराने का काम किया। उन्हें मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा,मंत्रिमंडल से बाहर आना पड़ा और अपमानित होना पड़ा।

वहीं हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने अंबेडकर का सम्मान किया। जहां अंबेडकर का जन्म हुआ, वहां जन्मस्थली को सम्मानित किया। जहां अंबेडकर ने पढ़ाई की वहां यादगार बनाया गया, अंबेडकर के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न दिया उनको। जहां-जहां अंबेडकर की मूर्तियां लगी हुई है वहां एक दिन पहले सफाई की जाएगी, अगले दिन उनका माल्यार्पण करके सम्मान किया जाएगा। 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही 6 अप्रैल से लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक कार्यक्रम होंगे।

Comments are closed.