बुद्ध पूर्णिमा पर चेलासी गोशाला में गो-सवामणी का आयोजन…

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच और गोपीनाथ गोसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन, गोसेवकों को किया गया सम्मानित

सीकर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सालासर रोड स्थित श्री करणी माता गोशाला, चेलासी में गो-सवामणी का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय महिला जागृति मंच और गोपीनाथ गोसेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। समिति की संरक्षक और समर्पित गोसेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि कार्यक्रम में भागवताचार्य पं. उमाशंकर मिश्रा व पं. मनोज पारीक ने आध्यात्मिक सान्निध्य प्रदान किया।

आयोजन के दौरान गोमाताओं को 51 किलो दलिए का भोग अर्पित किया गया। साथ ही हरा चारा, गुड़, घीया, पेठा और तरबूज भी वितरित किए गए। गोसेवकों को सम्मान स्वरूप दुपट्टा पहनाया गया और गोपीनाथ राजा का चित्र भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पार्षद शंकरलाल सांखला, राजेंद्र पारीक, माधव पारीक, राजकुमार पारीक, संतोष देवी, सुरचना देवी, ज्योत्सना वर्मा, सुमित्रा वर्मा और किरण तुलसानी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Comments are closed.