बेनीवाल ने जनसभा कर लालचंद मुंड के लिए मांगा जन समर्थन, कहा-आरएलपी जीतकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को सबक सिखाएगी
सरदारशहर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार लालचंद मुंड के समर्थन में जनसभा कर आरएलपी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की.
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार लालचंद मुंड के समर्थन में जनसभा कर आरएलपी पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों पर हमला करते हुए कहां की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की सीट पर आरएलपी जीतकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों को सबक सिखाएगी.इस दौरान आरएलपी सुप्रीमो ने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर प्रहार किए. नागौर सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरदारशहर की जनता ने इस बार मन बना लिया है और शहर की जनता आरएलपी के उम्मीदवार को जीता कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को और मजबूत करेगी.उन्होंने कहा कि आरएलपी पार्टी ने किसान गरीब बेरोजगार युवाओं की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी है, मैं चाहता तो मोदी सरकार या गहलोत सरकार की गोदी में बैठकर मंत्री बन गया होता लेकिन मैंने संघर्ष के रास्ते को चुना, इसके आप सभी गवाह हो. इस दौरान उन्होंने सरदारशहर उपचुनाव को लेकर कहा कि इस बार आरएलपी की जीत तय है. जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और बदलाव सरदारशहर से ही होगा.हनुमान बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं यदि आरएलपी मजबूत होती है तो राजस्थान से सारे बदमाश बोरिया बिस्तर बांधकर बंगाल की खाड़ी में भाग जायेंगे. वही इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए आरएलपी उम्मीदवार लालचंद मुंड ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों से किसानों की लड़ाई लड़ रहा हूं. सरदारशहर के विधायक ने सरदारशहर की जनता को बेचने का काम किया है. इस बार आप मुझे जीता कर भेजिए आप ने कांग्रेस और भाजपा को 35 साल दिए है मुझे आप 10 माह दे कर देखिए मैं आपको विश्वास पर खरा उतरूंगा.
इस दौरान सभा को आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल, प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, विधायक इंदिरा देवी बावरी सीकर आरएलपी जिला अध्यक्ष महेंद्र जी डोरवाल जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास पचार सहित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने संबोधित किया. गांधी चौक पर हुई आरएलपी की सभा में हजारों की संख्या में आरएलपी समर्थक मौजूद रहे.
Comments are closed.