भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 16 नवंबर तक कर सकेंगें आवेदन

भारतीय नौसेना में एसएससी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. इसमें इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा. 1 लाख 10 हजार तक सैलरी मिलेगी.

भारतीय नौसेना में नौकरी कर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के 212 पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए उम्मीदवार नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

भारतीय नौसेना में सामान्य सेवा / हाइड्रो कैडर पर 56 पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पर 5 पद, नौसेना वायु संचालन अधिकारी पर 15 पद, पायलट पर 25 पद, लॉजिस्टिक्स पर 20 पद, शिक्षा पर 12 पद, इंजीनियरिंग (सामान्य सेवा) पर 25 पद, इलेक्ट्रिकल (सामान्य सेवा) पर 45 पद, नेवल कंस्ट्रक्टर पर 14 पदों पर भर्ती निकली है. 

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीई, बी.टेक, एम.टेक, सीएसई, आईटी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी, सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंग, कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग, डेट एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस, आईटी में बीसीए, बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी में 60% अंक होने जरुरी है.

भारतीय नौसेना में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को उनकी डिग्री के और उनके मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड कर शॉटलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके लिए उन्हे मेल और SMS भेजा जाएगा. 

भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पद पर 18 से 24 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी. 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर अवेलबल ऑफिसर सेक्शन पर क्लिक करें। अब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए एसएससी ऑफिसर के पद पर अप्लाई के लिए क्लिक करें. इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें. फिर मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन पत्र भरें. अब आपको अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आखिर में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका कॉपी निकाल कर रख लें. 

Comments are closed.