भारतीय वॉलीबॉल टीम खिलाडी विरेन्द्र रणवॉ का किया भव्य सम्मान।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के कक्षा 12 के छात्र विरेन्द्र रणवा ने भारतीय वॉलीबॉल टीम अंडर 18 बहरिन में आयोजित एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विरेन्द्र रणवा के संस्थान आगमन पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपालसिंह, आरबीएसई प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, नर्सिग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत, डिग्री कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर, पॉलीटेक्निक प्राचार्य जगदीश सोलंकी ने छात्र विरेन्द्र रणवॉ को साफा, माला, मोमेंटो, नगद पुरस्कार एवं वॉलीबॉल किट भेंट कर स्वागत किया। सम्मान समारोह ने संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्र ने संस्थान के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल मैदान में नियमित अभ्यास करके इस उपलब्धि को हासिल किया है जो संस्थान के लिए बहुत गौरव की बात है। छात्र ने अपने साथ अपने अभिभावक, परिवार एवं गॉव का नाम भी रोशन किया है। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्य, स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
Comments are closed.