भारतीय संस्कृति व सनातन के ज्ञान से होगा मनुष्य में मनुष्यतवक का निर्माण-खर्रा…
राम गुरुकुलम का भव्य शिलान्यास समारोह श्यामपुरा(पालवास) में हुवा सम्पन
सीकर। निकटवर्ती गांव श्यामपुरा (पालवास) के मुलकानी तलाई में शनिवार 3 मई को श्रीरामगुरूकुलम का शिलान्यास देशभर आये संतों के सानिध्य में हुवा। शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों की समाज में स्थापना के लिये गुरूकुल शिक्षा की महती आवश्यकता है। बच्चा बचपन से ही अपने गौरवशाली इतिहास को पढ़कर गौरवान्वित महसुस करेगा तो देश व दूनिया में भारत का नाम रोशन करेगा।
उन्होेंने कहा कि केन्द्र सरकार ने भी नई शिक्षा नीति में भारत के गौरवमयी इतिहास को शामिल किया है। जिससे हमें हमारे इतिहास के बारे में पता चल सकें। समारोह की अध्यक्षता करते हुये राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वेदों की महत्वता व पुरातन गुरूकुल शिक्षा के बल पर ही भारत विश्वगुरू रहा है। भारतीय वेद, दर्शन व अंकशास्त्र की पूरे विश्व में पहचान रही है। श्रीराम गुरूकुलम न्यास के अध्यक्ष व पालवास के करणी गोपाल गौधाम के महंत चन्द्रमादास महाराज ने बताया कि शिलान्यास समारोह सुबह 9,15 बजे वैदिक मंत्रोंच्चार व गणेश वंदना से शुरू हुवा जो दोहपर 2 बजे तक चला। इस समारोह में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हनुमानगढ़ी अयोध्याधाम के महंत गौरीशंकर दास महाराज, श्री कृष्णायन गौशाला हरिद्वार के महामंडलेश्वर ईस्वर दास महाराज, श्रीधाम वृंदावन के सनतकुमार शरण महाराज, अखिल भारतीय सांगलिया धूणी सांगलिया पीठ के संत ओमदास महाराज व बावलिया बाबा आश्रम कुचामन सिटी के प्रकाश नारायण महाराज, ग्वाल सन्त गौऋषि गोपालानन्द सरस्वती महाराज, गाड़ोदा के संत महावीर जति, काछवा के मोतीनाथ,चूरू खासोली के नवरत्न गिरी महाराज, के उदबोधन हुये अन्य प्रदेश के कई संतो का सानिध्य मिला। कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, भाजपा नेता हरीराम रणवा, पूर्व विधायक रतन जलधारी, पूर्व सासंद सुमेधानन्द सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़,महेश शर्मा एवं आरएसएस के प्रांत प्रचारक बाबूलाल, सहप्रान्त प्रचारक , विशाल कुमार, जिला संघचालक चितरंजन सिंह, सह प्रात कार्यवाह कृष्ण अडाणीया, वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण सहित सैकड़ों राजनेता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य भामाशाह ने किया नींव पूजन
श्रीराम गुरूकुलम के सचिव राजेन्द्र सिंह मूंडरू ने बताया कि शिलान्यास समारोह में जमीन दान करने वाले भामाशाह अजीत सिंह नाथावत ने संतो के सानिध्य में भूमि पूजन किया। समारोह में रामेश्वर रणवा, रामेश्वर जांगिड नागवा, चतुर्भुज कुमावत , विनोद अग्रवाल, दिनेस बियाणी, मुकेश खडेलिया . गोपाल डोलिया , भोजराज,मनमोहन शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा ,गोपाल बढ़ाधरा , सुशीला सर्राफ, भाजपा नेता हनुमान सिंह पालवास,देवीलाल कुमावत ,रघुवीर सिंह नागवा, पुरुषोत्तम पाण्डेय ,महेंद्र लोहिया ,राजवीर सिंह शेखावत , मनोज कुमार शर्मा, मनमोहन मिश्रा, अमित चिराणियां, विष्णुभूत, सुरेश डीडवानिया,नरेश सिंधी,राजेश दोदराजका, श्रवण सिंह तासर छोटी, सुरेश गिनौडीया आदि भामाशाहो का सम्मान किया गया।
वर्तमान दौर की आवश्यकता गुरूकुल शिक्षा
सभी वक्ताओं ने गुरुकुल शिक्षा को आज के दौर में जरूरी बताया कहा की आज की युवा पीढ़ी संस्कृति व संस्कारों से दूर होती जा रही है अगर अभी इनको सही दिशा नही देंगे तो आने वाले समय मे इसके परिणाम कल्पनाओ से परे होंगे अतः आज ही आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार वान शिक्षा जरूरी है तभी समाज,गांव,शहर,प्रदेश फिर उन्नत राष्ट्र का निर्माण होगा। युवा पीढ़ी जिस तरह से संस्कारों से विहीन होकर भर्मित हो रही है कई तरह की कुरीतियां समाज मे व्याप्त हो रही है उनको दूर करने के लिए आज देश भर में ऐसे गुरूकुलो की स्थापना करने की जरूरत है।।
Comments are closed.