भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बाजी मारी. इस सीरीज में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फ्लॉप रहे. टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार की जगह एक युवा खिलाड़ी खेलता दिखाई देगा, जो आस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं था.
भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में आराम दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह भुवनेश्वर कुमार की जगह पर खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं. टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी होगी. अर्शदीप सिंह को एशिया कप 2022 के बाद आराम दिया गया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने पहले मैच में 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए थे. वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने 3 ओवर में ही 39 रन खर्च कर दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया. भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में चुने जाने के लिए पहली पसंद हैं, लेकिन उनका ये खराब प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.
टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराहहोंगे.
23 साल के अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.39 की इकॉनमी से रन देते हुए 14 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं. अर्शदीप सिंह आखिरी के ओवरों में सटीक यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के ओवर्स में टीम के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में इस सीरीज में अर्शदीप सिंह पर सभी की नजर रहने वाली है.
Comments are closed.