मदर्स-डे सेलीबे्रशन

विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में रविवार को मदर्स-डे बड़ी धुमधाम के साथ मनाया गया

सीकर, धोद रोड़ स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में रविवार को मदर्स-डे बड़ी धुमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष पर संस्था में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए, जिसमे मदर विद चाइल्ड थीम पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी माँ के साथ कदम से कदम मिलकार रैंप वाॅक कर दर्षकों को रोमांचित किया। माँ व बच्चे की युगल नृत्य की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। संस्था निदेशक मंजू लाटा, सी.ई.ओ. अनुराधा शर्मा व मैनेजर कृष्ण गोपाल पाण्डे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। सभी माताओं को उपहार स्वरूप पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। रेशम थवानी को बेस्ट मदर-डे के अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के द्वारा हरियाली व खुशी का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफगण मौजूद रहे।

Comments are closed.