महनसरिया ने लंपी बीमारी को लेकर गहरी चिंता जताई, रोकथाम के लिए एक माह से अभियान जारी

चूरू में पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने गौवंश में फैली लंपी बीमारी को लेेकर गहरी चिंता जताई. इसकी रोकथाम के लिए राजीव गांधी जयंती 20 अगस्त से अभियान चलाया जा रहा है.

चूरू जिलें में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड सदस्य एवं पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया ने गौवंश में फैली लंपी बीमारी पर गहरी चिंता जताई. लंपी बीमारी को लेकर महनसरिया ने प्रेस वार्ता की.

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की प्रेरणा से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त 2022 से महनसरिया परिवार की ओर से एक माह से अभियान चलाया जा रहा है.

गोविन्द महनसरिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि इस के समाधान के लिये आमजन को आगे आकर गोवंश की सेवा करनी चाहिए. महनसरिया ने कहा सचिन पायलट के आह्वान पर स्व. राजीव गांधी की जयंती पर शुरू हुवे गोवंश को बचाने का क्रम जारी है. 

इस अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हजारो गौवंश को 50 क्विंटल से अधिक ओषधि युक्त बाजरे की रोटी एवं लड्डू दवाईया व अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर बचाने का प्रयास विभिन्न गांवों व शहरो में किया गया है. 

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व पार्षद ताराचंद बाठिया, किसान नेता अमर सिंह दनेवा, आसाराम बसेर, महिला कांग्रेश जिला उपाध्यक्ष सुनीता बाकोलिया, ज्योति सिंह, सुशीला तुलसियान, अनीश खान, छात्र संघ महासचिव हेमंत सैनी, दिनेश लाटा आदि थे.

Comments are closed.