मांगों को लेकर ग्रामीण चढ़े टंकी पर, मौके पर पहुंचे रतनगढ़ विधायक
चूरू के बीदासर में पिछले 12 दिनों से ग्रामीणों का ग्राम पंचायत के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. धरनार्थियों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी गांव के लोगों का बगैर रिश्वत के कोई कार्य नहीं करता है, जिससे परेशान होकर धरना दिया गया है.
राजस्थान के चूरू के बीदासर में पिछले 12 दिनों से ग्रामीणों का ग्राम पंचायत के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. धरनार्थियों का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी गांव के लोगों का बगैर रिश्वत के कोई कार्य नहीं करता है, जिससे परेशान होकर धरना दिया गया है.
धरने को 12 दिन बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली तो आज धरनार्थी पानी की टंकी पर चढ़ गए और आसपास लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर बीदासर थानाधिकारी जाप्ते के साथ और तहसीलदार द्वारका प्रसाद मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की लेकिन धरनार्थी ग्राम विकास अधिकारी गिरधारीलाल सोनी को हटाने की मांग पर अड़े रहे.
वहीं रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी को करीब 4 घंटे से ग्रामीण टंकी पर चढ़े होने की जानकारी मिलने पर रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ग्रामीणों के बीच पहुंचे और धरनार्थियों से वार्ता कर समझाइश की और उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिलाया. इस दौरान बीडीओ हंसराज मीणा ने ग्रामवासियों के विरोध को देखते हुए मौके पर ही ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम ढढेरू से हटाने के आदेश जारी किए, जिसके बाद टंकी पर चढ़े ग्रामीण नीचे उतरे है.
Comments are closed.