मामा के घर आई थी बच्ची, खेलते हुए नहर में गिरी, 24 घंटे से शव की तलाश

छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर में एक बार फिर 13 वर्षीय बच्ची गिर जाने की घटना सामने आई है, जहां पर बच्ची को गिरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्ची नहर से नहीं मिली है.

Khajuvala: छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर में एक बार फिर 13 वर्षीय बच्ची गिर जाने की घटना सामने आई है, जहां पर बच्ची को गिरे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्ची नहर से नहीं मिली है.

स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों के द्वारा लगातार 24 घंटे से प्रयास जारी है. वहीं अब एसटीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाया गया है और बच्ची के तलाश शुरू की गई है. छत्तरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 525 के पास एक बच्ची कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. खेलने के दौरान बच्ची नहर में पानी पीने के लिए उतरी और उसका पैर फिसल गया, जिसकी वजह से वह नहर में डूब गई. स्थानीय गोताखोरों के द्वारा बच्चीं को काफी तलाश करने के बाद सफलता नहीं मिली, जिसके बाद अब एसटीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है और तलाश शुरू की गई है. थानाधिकारी ने बताया कि आरडी 525 के पास ही एक किसान हिस्सेदारी पर कास्त करता है और उसकी पास उसकी भांजी आई हुई थी. ऐसे में 13 वर्षीय गायत्री पुत्री भंवरलाल नायक अपने ननिहाल आई हुई थी और बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एक युवक इसी नहर में गिर गया था, जिसको 36 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया था.

Comments are closed.