मित्तल परिवार ने स्वर्गीय विमला देवी की पुण्यतिथि पर गोवधाश्रम में आयोजित की गोचरी…
गायों को खिलाया गुड़ दलिया और की ₹21,000 की भेंट
आज, 01/05/2025 को गोपाल गौशाला नीमकाथाना में श्री पूरणमल जी मित्तल चिपलाटा वाले (मित्तल वस्त्र भंडार) ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी मित्तल की पांचवीं पुण्यतिथि पर गायों की गोचरी करवाई और ₹21,000 की राशि भेंट की। इस अवसर पर मित्तल परिवार के सदस्य राम मित्तल, श्रीमती सविता मित्तल, मीना मित्तल, जितेंद्र मित्तल, रिंकू, रौनक मित्तल, रेखा, सारांश मित्तल, तन्मय, पीहू, आराध्या, विवांश सहित सभी परिवारजन ने गायों को अपने हाथों से गुड़ दलिया खिलाया।
इस कार्यक्रम में गोपाल गौशाला के कार्यकारिणी सदस्य विमल भारद्वाज, अशोक शर्मा, जितेंद्र कुमावत, मोहर सिंह यादव, गिरधारी लाल टेलर भी उपस्थित रहे। गोपाल गौशाला के अध्यक्ष श्री दौलत राम गोयल ने मित्तल परिवार का आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.