मुख्यमंत्री से जांगिड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट…

"समाज की राजनीतिक भागीदारी, उत्थान और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई विस्तृत चर्चा"

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से भाजपा नेता भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में जांगिड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को दुपट्टा पहनाकर और कमल का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक में समाज की राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने, विश्वकर्मा कौशल कला बोर्ड की योजनाओं का अधिकतम लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने, तथा बालक-बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के कल्याण और उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने समाज की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए समाज की अपेक्षाओं और मांगों पर हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर जांगिड़ ने मुख्यमंत्री को पिछले 27 वर्षों से अस्पताल सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधाओं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों पर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया और जांगिड़ के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में ऐसे निस्वार्थ कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस मुलाकात के दौरान जांगिड़ समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.