मूंडरू में नृसिंह लीला महोत्सव, 24 अवतारों की झांकियों ने मोहा मन…

भगवान नृसिंह प्राकट्य के साथ गूंजे जयकारे, हजारों श्रद्धालुओं ने लीला दर्शन कर मांगी मनौती

श्रीमाधोपुर के मूंडरू कस्बे में मंगलवार रात से शुरू हुए नृसिंह लीला महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कोल्डी चौक में जुटी भक्तों की भीड़ ने भगवान राम दरबार की पालकी यात्रा का स्वागत किया, जिसमें दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे भगवान नृसिंह के प्राकट्य के साथ पूरा कस्बा जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में भगवान विष्णु के 24 अवतारों की झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनमें परशुराम का क्रोध, सीता स्वयंवर, सागर मंथन, कृष्णावतार और हिरण्यकश्यप वध जैसे प्रमुख प्रसंगों का मंचन हुआ। नृसिंह मंदिर के पुजारियों महावीर प्रसाद शर्मा और कैलाश शर्मा के अनुसार, श्रद्धालुओं ने खीर-चूरमा और हलवा बनाकर भगवान को भोग अर्पित किया और पूजा-अर्चना की।

Comments are closed.