मेट्रो अस्पताल झुंझुनूं में 4 साल की बच्ची की सफल ब्रेन सर्जरी…
सर में गंभीर चोट के बाद हुआ जटिल ऑपरेशन, बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
झुंझुनूं | मेट्रो अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर में चार साल की बच्ची की जटिल ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। न्यूरोसर्जन डॉ. नरेंद्र सिंह खीचड़ ने बताया कि मुकुंदगढ़ निवासी अनिशा (परिवर्तित नाम) को सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी खोपड़ी की हड्डी टूटकर मस्तिष्क में घुस गई थी। इससे दिमाग के भीतर खून का थक्का (हेमेटोमा) बन गया था।
डॉ. खीचड़ ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान दिमाग की झिल्ली की मरम्मत की गई और थक्के को सफलतापूर्वक हटाया गया। सर्जरी के बाद बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है।
यह मेट्रो अस्पताल झुंझुनूं में पहली बार किसी चार वर्ष की बच्ची की ब्रेन सर्जरी का सफल मामला है। अस्पताल प्रशासन और मेडिकल टीम ने बच्ची के स्वस्थ होने पर संतोष जताया है।
Comments are closed.