मैट्रिक्स स्कूल के स्टूडेंट ने गोल्ड व रजत पदक जीते….
विद्यार्थियों ने कुल 6 स्वर्ण और 4 रजत पदक जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन
नेपाल के पोखरा में 3 से 7 अप्रैल तक 11वीं अंतरराष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई। इसमें मैट्रिक्स हाई स्कूल के स्टूडेंट्स ने कई मेडल जीते। जूनियर कैटेगिरी में नीरज यादव ने 200 मीटर दौड़ एवं लॉग जंप में गोल्ड मेडल जीता। 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आलोक कुमार ने 100 एवं 60 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता। यशराज सिंह ने 10 एवं 3 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल व 5 किमी दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। संस्था के विद्यार्थियों ने कुल 6 गोल्ड एवं 4 सिल्वर मेडल जीते। संस्था निदेशक एवं प्रिंसिपल राजश्री सिहाग ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
Comments are closed.