मैट्रिक्स हाई स्कूल का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, 10वीं में ईशिता ने 99% अंक हासिल किए…
10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए, समर्पित टीम की मेहनत का नतीजा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मैट्रिक्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में छात्रा ईशिता ने 99% अंक प्राप्त कर एक की कीर्तिमान रचा है। हिमांशु ने 98.60%, खुशवंत ने 98.40%, रश्मि और 40 रिद्धिमा ने 98.20% अंक हासिल किए। खुशी दानोदिया, हर्षित सुरेलिया ने शत 98%, मृदुल मूंदड़ा, स्नेहा सैनी और अक्षिता सींगड़ ने 97.8% अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में 7 छात्रों ने 98% से अधिक, 100 छात्रों ने 95% से अधिक और 307 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 12वीं कक्षा में गुनगुन ने 98.20%, कनक ने 97.80%, सोनिया ने 97.60%, प्रदीप ने 96.80%, रोहित यादव ने 96.40%, अंकित कुमार ने 95.80%, प्रियांशु और गौरव पारीक ने 95.60% अंक प्राप्त किए। निदेशक राजेंद्र सिंह बुरड़क ने कहा कि ये परिणाम संस्था की समर्पित टीम का परिणाम है।
Comments are closed.