मोटापे से है परेशान तो करें इन 5 चीजों का सेवन, तेजी से घटेगा वजन
मोटापा केवल एक बीमारी नहीं है, मोटापा अन्य कई खतरनाक बीमारियों की वजह भी बन सकता है. इसलिए वजन में कंट्रोल बहुत ही जरूरी है.
मोटापे को लेकर करोड़ों की संख्या में लोग परेशान रहते है. दौड़ती-भागती जिंदगी में सही खान-पान का न होना और शरीर का लंबे समय तक स्थिर रहना मोटापा के मुख्य कारण हैं. लेकिन मोटापा सिर्फ एक बीमारी नहीं है बल्कि इसकी वजह से अन्य कई घातक बीमारियां भी आपको परेशान कर सकती हैं. ऐसे में वजन पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी हो जाता है. आइए जानते है मोटापे से नीजात पाने का तरीका.
फॉलो करें: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम यूट्यूब वेबसाइट
हल्दी:-
औषधीय गुणों से युक्त हल्दी के सेवन से मोटापा दूर हो सकता है. हल्दी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. आप पानी में हल्दी मिलाकर उबाल लें. इसके बाद इसे पी जाएं.
नींबू:-
विटामिन-सी और फाइबर से भरपूर नींबू शरीर को कई बीमारियों से दूर रखता है. वजन कम करने में भी ये कारगर है. अगर आप नींबू के साथ शहद और काली मिर्च को मिलाकर सेवन करें तो ये आपकी शरीर में मौजूद चर्बी को खत्म करने में मदद करता है.
ये भी पढ़ेः-
दौड़ते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ताकि नहीं हो नुकसान
शहद:-
मोटापा कम करने में शहद सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है. गुनगुने पानी में शहद मिलाकर रोज पीने से वजन कम होता है. अगर आप शहद के साथ अदरक भी मिला देते हैं तो ये ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.
मेथी:-
मेथी का बीज कम कैलोरी वाला होता है. इसमें फाइबर भी होता है. ये आपकी वजन को कम करने में सहायक हो सकता है. ये पाचन क्रिया को मजबूत बनाता है.
दालचीनी:-
अगर आप रोज एक ग्लास पानी में 5 से 6 ग्राम दालचीनी पाउडर को मिलाकर उसे 15 मिनट तक उबाल लें और गुनगुना होने पर इसमें एक चम्मच हनी मिला लें. इसके बाद इसे दिन में दो बार, सुबह खाली पेट और रात को बिस्तर पर जाने से पहले पीने की आदत बना लें. मोटापा कम करने में ये काफी मददगार हो सकता है. ये तेजी से मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है, जिससे मोटापा कम होता है.
(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ेः-
क्या आपको पेट का डाइजेशन ठीक न होने के चलते खाना पचाने में होती है परेशानी? अपनाए यह रूल्स
Comments are closed.