मोदी विद्यालय : सीबीएसई रिजल्ट शानदार रहा…

12वीं में 26 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक हासिल किए, 10वीं में सारवि गुप्ता बनीं टॉपर

सीकर सीबीएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम में मोदी विद्यालय लक्ष्मणगढ़ ने फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस बार भी शत-प्रतिशत परिणाम रहा। सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वीं में मानविकी वर्ग में स्नेहा ढाका ने 98% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। वाणिज्य वर्ग में अश्लेषा अजीतसरिया ने भी 98% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में भव्या जैन ने 91.2% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं की 26 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं क परिणाम भी शानदार रहा। सारवि गुप्ता ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथ स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य चारू शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई दी।

Comments are closed.