यातायात पुलिस कर्मियों ने की सड़क मरम्मत: नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी को अवगत करवाने के बाद भी नहीं करवाई सड़क ठीक
राजस्थान के सीकर यातायात पुलिस कर्मियों की शहर में अनोखी पहल देखने को मिली. यातायात पुलिस कर्मियों ने नवलगढ़ पुलिया, पिपराली रोड पर गड्ढ़े होने के कारण लगने वाले जाम से परेशान होकर सड़कों को रिपेयर करने सड़कों पर उतरे.
यातायात पुलिसकर्मियों को आमतौर पर शहर में यातायात व्यवस्था संभालते हुए देखा होगा. लेकिन आज राजस्थान के सीकर में यातायात पुलिस कर्मियों ने सड़क रिपेयरिंग का काम किया. सीकर की नवलगढ़ पुलिया पर आज सीकर यातायात पुलिसकर्मियों ने गड्ढों की रिपेयरिंग का काम किया.
रिपेयरिंग को लेकर कई बार यातायात पुलिस नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी को अवगत करवा चुकी है. लेकिन उनकी तरफ से कोई भी काम नहीं किया गया. सीकर ट्रैफिक इंचार्ज एसआई अमर सिंह ने बताया कि सीकर के नवलगढ़ पुलिया पर ट्रैफिक दबाव के चलते सड़क पर गड्ढे हो जाते हैं. इन गड्ढों की रिपेयरिंग के लिए कई बार नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया. लेकिन दोनों ने ही रिपेयरिंग का कोई काम नहीं किया.
इन गड्ढों के चलते आए दिन नवलगढ़ पुलिया पर वाहन फंस जाते हैं. इसके चलते नवलगढ़ पुलिया, पिपराली रोड और फतेहपुर रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है. इस समस्या से निजात के लिए यातायात पुलिसकर्मियों ने ही इन गड्ढों को भरने का काम किया है.
Comments are closed.