यूपीएससी-एसएससी टैलेंट हंट में मेधावियों का सम्मान…

प्रिंस कॉलेज में आयोजित समारोह में 20-20 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को दिए गए पुरस्कार, सक्सेस मंत्र भी साझा किए गए

जयपुर-बीकानेर बाइपास स्थित प्रिंस कॉलेज में यूपीएससी और एसएससी सीजीएल मेगा टैलेंट हंट अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। यूपीएससी टैलेंट हंट में अंजली शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मानसी द्वितीय, नित्या चौधरी तृतीय और कविता चौधरी चौथे स्थान पर रहीं। वहीं, एसएससी सीजीएल श्रेणी में परीक्षित प्रथम, हिमांशु थोरी द्वितीय, केशव चौधरी तृतीय और दिव्या बाना चौथे स्थान पर रहीं।

दोनों श्रेणियों में पांचवें से लेकर बीसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंस एजुहब के मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने विद्यार्थियों को सफलता के लिए अनुशासन, निरंतर अभ्यास और लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जय सिंह, प्राचार्य डॉ. मनीष यादव, कुलदीप सिंह, संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments are closed.