राजस्थान जल महोत्सव-2024 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित…..

जिला कलेक्टर शर्मा ने जल संरक्षण एवं जल की महत्वता के बारें में किया जागरूक

मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में राजस्थान जल महोत्सव-2024 के अन्तर्गत जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम हरीपुरा बांध, ग्राम हरीपुरा ग्राम पंचायत पलासरा पंचायत समिति पिपराली जिला सीकर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के मुख्य आतिथ्य तथा उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल विशिष्ठ आतिथि तथा प्रधान पंचायत समिति पिपराली श्रीमती मनभरी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर सीकर मुकुल शर्मा ने जल संरक्षण एवं जल की महत्वता के बारे में सभी को जागरूक किया।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने, पानी को बचाने, जगह-जगह रिचार्ज स्ट्रक्टचर बनाने जनमानस को प्रेरित किया वहीं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एक पेड मां के नाम अवधारणा के साथ पौधरोपण किया।


जिला कलक्टर शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने जल संरक्षण की महत्वता बताते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी उपवन संरक्षक रामावतार दुधवाल, अति. मुख्य अभियंता (वाटरशैड) बजरंग सहाय मीना, संयुक्त निदेशक (कृषि) रामनिवास पालीवाल, उप (उद्यानिकी) हरदेव बाजिया, भू-जल वैज्ञानिक दिनेश कुमार शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका अर्चना मोर्या, अधिशाषी अभियंता (जल संसाधन) नथमल खेदड, अधिशाषी अभियंता (नरेगा) रमजान अली खान, विकास अधिकारी पिपराली शिशुपाल सिंह, सीबीईओ पिपराली, बीसीएमओ पिपराली, सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र नारनोलिया सहित राजीविका व स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Comments are closed.