राजस्थान दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर है. जिसमें वे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का दौरा करेंगे. आज वो श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में बीकानेर संभाग के 10 हजार बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. नड्डा के आने से दो दिन पहले ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यहीं डेरा डाल रखा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर है. जिसमें वे श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का दौरा करेंगे. आज वो श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में बीकानेर संभाग के 10 हजार बूथ अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. नड्डा के आने से दो दिन पहले ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यहीं डेरा डाल रखा है. जेपी नड्डा 10 मई की दोपहर 1 बजे सूरतगढ़ के अनूपगढ़ में पहले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद अगला कार्यक्रम तीन बजे है. जहां वो बीकानेर संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेंगे, और आगामी चुनावों को लेकर जोश भरने का काम करेंगे. शाम को सवा चार बजे सूरतगढ़ में ही बाबा रामदेव के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. रात्रि ठहराव हनुमानगढ़ में होगा. साढ़े 4 बजे सूरतगढ़ से पीलीबंगा के लिए रवाना होंगे. हनुमानगढ़ जाने से पहले रास्ते में पौने 5 बजे पीलीबंगा में, शाम 5 बजे डबली में और इसके बाद सवा पांच बजे मक्कासर बाईपास पर नड्डा का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत भी करेंगे.  जेपी नड्डा राजस्थान दौरे के दूसरे दिन 11 बजे से सवा 12 बजे तक हनुमानगढ़ जंक्शन से बीजेपी के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. यहां 10 जिलों के कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. हनुमानगढ़ के अलावा बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों के पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा उन पार्टी कार्यालयों का भूमि पूजन भी करेंगे. जहां अब जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य शुरु होना है. प्रतापगढ़, बारां, चूरू और दौसा जिलों के बीजेपी कार्यालयों का भूमि पूजन करेंगे. साढे 12 बजे भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. और दोपहर 1 बजे सुखासिंह महताब सिंह गुरुद्वारे अरदास करेंगे.  नड्डा के इस दौरे में राजस्थान बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के अलावा पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ पार्टी के कई सांसद, विधायक, पूर्व सासंद, पूर्व विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा का ये दौरा एक तरह से पार्टी के 2023 के मिशन का आगाज माना जा रहा है.

Comments are closed.