रानी शक्ति मंदिर परिसर पर एयर स्ट्राईक, आगजनी का मॉकड्रिल; सावधानी, राहत और बचाव में खरा उतरा प्रशासन

मॉक ड्रिल के तहत क्रिएट किया सीन, तुरंत पहुंचे क्यूआरटी, मेडिकल, पुलिस, प्रशासन, फायर बिग्रेड, एनडीआरएफ, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स

जिले में एयरस्ट्राईक या अन्य आपातकालीन स्थिति की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को शाम 4 बजे मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इसके तहत रानी शक्ति मंदिर के बाहर में एयरस्ट्राईक व आगजनी का मॉकड्रिल किया गया। एयरस्ट्राईक की सूचना के तुरंत बाद क्विक रिस्पांस टीम, मेडिकल टीम मय एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, पुलिस, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स, एनडीआरएफ टीम पहुंची। वहीं महज 9 मिनट में जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी समेत पूरा प्रशासनिक अमला रानी शक्ति मंदिर परिसर पहुंच गया।

 

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि एयर स्ट्राईक के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स, एनडीआरफ, क्यूआरटी की मदद से तुरंत दर्जनों घायलों को बीडीके अस्पताल व शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि में बने अस्थाई अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों को बीडीके अस्पताल एवं कम गंभीर घायलों को अस्थाई अस्पताल में पहुंचाने की व्यवस्था रखी गई। पीएमओ डॉ जितेंद्र भांबू ने बताया कि बीडीके में घायलों को इमरजेंसी व आईसीयू में भर्ती किया गया।जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि एयर स्ट्राईक के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स, एनडीआरफ, क्यूआरटी की मदद से तुरंत दर्जनों घायलों को बीडीके अस्पताल व शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि में बने अस्थाई अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों को बीडीके अस्पताल एवं कम गंभीर घायलों को अस्थाई अस्पताल में पहुंचाने की व्यवस्था रखी गई। पीएमओ डॉ जितेंद्र भांबू ने बताया कि बीडीके में घायलों को इमरजेंसी व आईसीयू में भर्ती किया गया।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी ने बताया कि शाम को 4 बजे की गई मॉक ड्रिल को लेकर किसी को भी कोई सूचना नहीं दी गई। ना ही स्थान बताया गया। अचानक फोन कर यह सूचना दी गई। लेकिन संतोष है कि सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा आपातकालीन सेवाएं बिना कोई समय गंवाए मुस्तैदी के साथ मौके पर पहुंची। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए राजकीय जिला बीडीके अस्पताल के अलावा जेपी जानूं स्कूल में भी अस्थाई अस्पताल बनाया गया। जहां पर पहुंचे घायलों का ईलाज करने के लिए पर्याप्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और दवाईयां मौजूद थी। सभी घायलों का ईलाज के लिए की गई तैयारियों को भी जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी, एडीएम डॉ. अजय आर्य, एसडीएम हवाई सिंह यादव समेत अन्य अधिकारियों ने देखा। इस मौके पर बनवारीलाल सैनी तथा राजेश बाबल भी मौके पर पहुंचे। मॉकड्रिल देखने के बाद सभी ने कहा कि आज की मॉक ड्रिल देखने के बाद पूरे झुंझुनूं को और अधिक विश्वास हो गया है कि युद्ध जैसे हालात होने पर कोई भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमारे अधिकारी, कर्मचारी और सरकारी सेवाएं माकूल व मुस्तैद हैं।

यह विभाग पहुंचे मौके पर:

प्रशासन, पुलिस, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, होमगार्ड, स्काउट्स, रोडवेज, परिवहन, रसद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, पीडब्ल्यूडी, एवीवीएनएल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कार्मिक तुरंत मौके पर पहुंचे।

 

बीडीके अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दिखाई मुस्तैदीर:

जिला कलक्टर रामावतार मीणा के निर्देशन में मॉक-ड्रिल हेतु सीएमएचओ डॉ छोटेलाल एवं पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने अत्यंत ही कम समय में शहीद कर्नल जेपी जानू में अस्थायी अस्पताल तैयार करवाया।
पीएमओ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्थायी अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा युक्त 10 बैड तैयार किए। अस्पताल में चिकित्सक कक्ष, नर्सिंग स्टेशन, दवा वितरण केन्द्र, ट्राईएज एरिया, गंभीर रोगी उपचार एरिया, वेटिंग एरिया तैयार किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सक, सामान्य चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारीयों को जिम्मेदारी प्रदान की गई। 3 घायलों को राणी शक्ति से एंबुलेंस द्वारा अस्थाई अस्पताल में भर्ती किया। तीनों घायलों को स्टेबिलाईज किया गया एवं एक रोगी को बीडीके अस्पताल हेतु भर्ती किया गया। जिला कलेक्टर मीणा द्वारा अल्प समय में हूबहू अस्थाई अस्पताल तैयार करने की सराहना की गई।

 

 

 

गौरतलब है कि मॉक-ड्रील में आपातकालीन ईकाई में 14 घायल भर्ती किए। 10 घायलों को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया। 2 घायलों को आईसीयू में भर्ती कर उपचार जारी रखा गया है। 2 घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए 108 एंबुलेंस द्वारा उच्च केंद्र हेतु रैफर करने का मॉकड्रिल किया गया।
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा,जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, एडीएम अजय कुमार आर्य द्वारा आपातकालीन ईकाई एवं ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करते हुए घायलों की स्थिति की जानकारी ली गयी व बीडीके अस्पताल टीम के रेस्पोंस टाईम की सराहना की गई।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मॉकड्रिल के तहत स्काईलाईन अस्पताल में 3 घायलों को भर्ती किया गया, जिनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकों द्वारा निरंतर मॉनिटिरिंग की जा रही है।

मॉकड्रिल के तहत बीडीके में भर्ती घायलों की सूची:

बीडीके अस्पताल में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। घायलों के परिजन आवश्यक जानकारी ले सकते हैं। किसी भी तरह से आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है।

लखन पुत्र मूलचंद,
अमित पुत्र शुभ दी राम
पीयूषपुत्र राजेंद्र
राहुल पुत्रपूरणमल
प्रधान पुत्रओमप्रकाश
नेहा पुत्री सांवरमल
हेमलता पुत्री जयप्रकाश
संतोष पुत्री राधेश्याम
रश्मि पुत्री राजेंद्र
कविता पुत्री महावीर
अमित पुत्र देवकरण
अंजू पुत्री रोहिताश स्विफ्ट आईसीयू
लीना पुत्री दिनेश रेफर हायर सेंटर
रितु को हायर सेंटर रेफर किया गया।

मॉकड्रिल के तहत स्काईलाइन अस्पताल में भर्ती रोगीयों के नाम :
अजय
दिनेश
रिषि

Comments are closed.