रेक्टल प्रोलैप्स का बिना पेट चीरे सफल ऑपरेशन – 35 वर्षीय युवक को मिला नया जीवन
रेक्टल प्रोलैप्स का बिना पेट चीरे सफल ऑपरेशन – 35 वर्षीय युवक को मिला नया जीवन
सीकर में चिकित्सा जगत में एक और बड़ी सफलता दर्ज हुई है। 35 वर्षीय युवक, जो पिछले 2 साल से रेक्टल प्रोलैप्स की गंभीर समस्या से जूझ रहा था, उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। मरीज को शौच के समय लैट्रिन का रास्ता बाहर निकल आना, शौचालय के रास्ते से खून आना और शौच पर नियंत्रण न रहना जैसी समस्याएं थीं, जिससे उसका जीवन अत्यंत कष्टदायक हो गया था।
डॉ. विक्रम सिंह सोढा, सीकर के प्रसिद्ध गैस्ट्रो, लिवर एवं पैंक्रियाज़ विशेषज्ञ ने अल्टेमियर्स ऑपरेशन (Altemeier’s Operation) तकनीक से इस जटिल समस्या का सफलतापूर्वक इलाज किया। इस आधुनिक और प्रभावी सर्जिकल प्रक्रिया में पेट पर कोई चीरा नहीं लगाया जाता, बल्कि लैट्रिन के रास्ते से ही ऑपरेशन किया जाता है, जिससे मरीज को जल्दी आराम मिलता है और रिकवरी समय कम हो जाता है।
यह सर्जरी पेंटामेड हॉस्पिटल में की गई, जिसमें गैस्ट्रोसर्जरी टीम – डॉ. विक्रम सिंह सोढ़ा, डॉ. पवन नागल, डॉ. मनोज चौधरी, प्रदीप, दिनेश नागा और जतिन ने अहम भूमिका निभाई।
ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट आया है। इस उपलब्धि से अब शेखावाटी क्षेत्र के मरीजों को पेट से संबंधित जटिल ऑपरेशनों के लिए जयपुर जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
Comments are closed.