रेप का आरोपी ट्रेन से बिहार भाग रहा था, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा…

हिंडौन सिटी स्टेशन से हुई गिरफ्तारी, नाबालिग को धमकाकर भागा था आरोपी

सीकर जिले की गोकुलपुरा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक युवक को पकड़ा है। आरोपी बिहार भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने जानकारी दी कि 21 अप्रैल को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि 20 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे मनोज कुमार नाम का युवक, जो रलावता गांव का रहने वाला है, उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां दुष्कर्म किया।

शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी ने बच्ची को डराया और मुकदमा दर्ज न कराने की धमकी दी। घटना के बाद से लड़की डरी-सहमी हुई थी। पुलिस ने तुरंत पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी ट्रेन से बिहार भागने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मैन्युअल जानकारी के आधार पर उसे हिंडौन सिटी स्टेशन से धर दबोचा।

इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल दयाल व पवन, कॉन्स्टेबल हरिसिंह, विष्णु, हंसराज, जयसिंह, विकास, साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल महेश और डीएसटी टीम के अंकुश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments are closed.