रोटरी प्रांतपाल डॉ राखी गुप्ता ने अपनी आधिकारिक यात्रा पर रोटरी क्लब सीकर के नि:शुल्क शिविर का किया अवलोकन…

रोटरी क्लब सीकर के चिकित्सा सेवा कार्यों को बताया मानवता की मिसाल, 21 सफल ऑपरेशन संपन्न

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल रो. डॉ राखी गुप्ता ने अपनी अधिकारिक यात्रा के दौरान निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर व रोटरी क्लॉक टावर का अवलोकन किया और इस शिविर को जरूरतमंद लोगो की सेवा मे मील का पत्थर बताया और यह शिविर सेवा करने वाले संगठनों के लिए प्रेरणा का अवसर है। राखी गुप्ता ने बीती रात, क्लब के सदस्यों को होटल रॉयल इन में संबोधित करते हुए, रोटरी क्लब सीकर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स को मानव सेवा के लिए अद्भुत बताया, साथ ही दो नए सदस्यों, डॉ निखिल सिंह एवं डॉ विनी सिंह को सेवा की शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर सहायक प्रांतपाल रो. दिलीप सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे l

इसी क्रम मे रोटरी क्लब सीकर द्वारा रविवार को सांवली रोड स्थित डॉ राठी अस्पताल में रोटरी क्लब की ओर से निशुल्क मासिक चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया, क्लब अध्यक्ष रो चंपा सोनी व सचिव डॉ अनीता राठी ने बताया निशुल्क चिकित्सा शिविर मे जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन किए गए जिसमे हिस्टेरेक्टॉमी, मायोमेक्टोमी,गॉल ब्लैडर,
स्तन की गांठ,हाइड्रोसील,
चर्बी की गांठ,स्टर्नम परसिस्ट , सिर में (गांठ),
प्रीऑरिकुलर साइनस,
कॉर्न आदि विभिन्न तरह के 21 ऑपरेशन किए गए।
उक्त शिविर के संयोजक रो. डॉ दीपक गर्ग एवं रो सुनील मोर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ऑपरेशन रो. डॉ. जी. एल. राठी, रो. डॉ. एस. एल. सोनी, रो. डॉ. जितेंद्र कचोलिया, रो. डॉ अंकुश राठी, रो. डॉ. दिव्या कचोलिया, रो. डॉ. अनीता राठी एवं डॉ. मोहन परमार द्वारा किए गए। शिविर में राठी अस्पताल के स्टॉफ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई। रोटरी क्लब के सदस्यगण सीए सुनील मोर, डॉ. अमर सिंह कविया, सीए संजय कुमावत, सीए सुशील अग्रवाल , योगेंद्र शर्मा, लक्ष्मीकांत बियानी,डॉ प्रकाश शर्मा, . डॉ रमाकांत टिबड़ा,रो किशोर पारीक, एडवोकेट समीर भार्गव, सीए अनुराग बियाणी, विमल सारडा, भवानी सैनी, अनुभव जैन, शिल्पा जैन, शालिनी बियाणी, जगदीश कुमावत, डॉ अर्जुन सिंह शेखावत, डॉ मुरारी गोयल, विकास काबरा, प्रदीप निरानियाँ व परिवार जन आदि उपस्थित रहेl उल्लेखनीय है की उक्त शिविर मे मुख्य विशेषता के रूप मे पाइल्स के आपरेशन वर्तमान समय की नवीनतम आधुनिक लेज़र तकनीक से किये जाते है। शिविर पिछले 25 साल से अनवरत चल रहा है,कार्यक्रम का संचालन डॉ अमर सिंह कविया एवं सीए सुनील मोर ने किया।

Comments are closed.