लापता सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ का एक महीना बीता, सुराग नहीं मिला….
परिवार के लिए चिंता का कारण, पुलिस जांच में कोई ठोस नतीजा नहीं
सीकर। गुढ़ागौडज़ी क्षेत्र के भोड़की गांव से लापता हुए सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ (28 वर्ष) का एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मनोज 9 अप्रैल को अपने घर से ड्यूटी के लिए नोएडा रवाना हुआ था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। न तो वह ड्यूटी पर पहुंचा और न ही परिवार या किसी अन्य व्यक्ति से उसका कोई समाचार प्राप्त हुआ।
मनोज के लापता होने से परिवार में शोक की लहर है। उनके परिजनों ने 11 अप्रैल को झुंझुनूं के कोतवाली थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस को अब तक कोई ठोस जानकारी या सुराग नहीं मिल सका है। मनोज की बहन बबीता ने बताया कि माता-पिता दोनों बीमार हैं और इस हालात में उनके भाई के लापता होने से परिवार की स्थिति और भी कठिन हो गई है।
सीआरपीएफ जवान की गुमशुदगी के मामले में पुलिस जांच जारी है, लेकिन परिवारजन और आसपास के लोग परेशान हैं। मनोज के परिवार ने अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द उनके बेटे का पता लगाया जाए और उन्हें वापस लाया जाए।
Comments are closed.