लायंस क्लब सीकर कल्याण धणी को मिले रिजन में अनेकों अवार्ड…

जयपुर में आयोजित रीजन कॉन्फ्रेंस में क्लब को उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित

लायंस क्लब सीकर कल्याण धणी को क्लब द्वारा किये जा रहे बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए ने जयपुर में आयोजित रीजन कांफ्रेंस में अनेकों अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। क्लब सचिव हेमा प्रधान ने बताया कि प्रांत 3233 E1 के रीजन 4 गोविंदा की रीजन कॉन्फ्रेंस जयपुर के आरएएस क्लब में आयोजित की गई। जिसमें रीजन के सभी क्लबों ने भाग लिया । कार्यक्रम में प्रांतपाल लायन सुनील अरोड़ा, पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर, रीजन चेयरमैन अनिल गर्ग और जॉन चेयरपर्सन अजय अग्रवाल द्वारा क्लब को गत 6 माह में किए गए सेवा कार्यों के लिए पुरस्कार दिये गये। क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष संतोष शर्मा ने यह अवार्ड प्राप्त किये। सभी लायन लीडर्स ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।

लायन नरेश प्रधान ने बताया की सेवा कार्यों की अतिरिक्त क्लब को बैनर प्रेजेंटेशन के लिए भी विशेष पुरस्कार दिया गया ।
उल्लेखनीय की लायंस क्लब कल्याण धणी की यही टीम पूर्व में लायंस क्लब कल्याण के नाम से सेवारत थी । जिसने अपने प्रथम वर्ष में ही रीजन के सर्वश्रेष्ठ क्लब होने का खिताब अपने नाम किया था ।
इस अवसर पर लायन अनुराग खटोड़, मनोज लुहारियां, शुभंकर जोशी, विजय कुमावत, अमन प्रधान सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे ।

Comments are closed.